आजकल टिक टॉक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन बन चुकी है। टिक टॉक पर नए नए फिल्म के डायलॉग और गानों में लिप सिंक करके वीडियो बनाए जाते है।
अगर आपको किसी फिल्म का डायलॉग पसंद आया। युट्युब से पूरी फिल्म डाउनलोड करने के लिए तो बहुत सारे एप्लीकेशंस मौजूद हैं लेकिन उस छोटी सी डायलॉग के लिए पूरी फिल्म को डाउनलोड करना बड़ी झंझट वाली काम है। इसलिए इस वीडियो में आप के मनपसंद डायलॉग या गानों के कुछ भाग को डाउनलोड करना सीखेंगे।
इसके लिए सबसे पहले आप को मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में जाकर streamable.com टाइप करना होगा।
उसके बाद आप को जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उस वीडियो के लिंक को कॉपी करके स्ट्रीमेबल डॉट कॉम के साइट पर पेस्ट करना होता है। आप जितनी काट छांट करना चाहे उतना कर सकते हैं। काट छांट के बाद आपको क्रेट वीडियो में क्लिक करना होगा । वीडियो की थम्नेल की बाई कोने में थ्री डॉट्स वाली आइकन को क्लिक करने पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद वीडियो चालू होगा। वीडियो चालू होते समय वीडियो के निचले दाएं कोने में थ्री डॉट वाली आईकॉन दिखाई देगी। उस पर क्लिक करके आप अपने वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। वीडियो डाउनलोड होने के बाद अगर अब आप चाहे तो उस वीडियो को अनेक एप्लीकेशंस के द्वारा म्यूजिक में कन्वर्ट करके अपने टिक टॉक पर यूज भी कर सकते हैं। सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि जिस किसी भी वेबसाइट के वीडियो के अंश को ईस साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। चाहे तो वीडियो को क्रप भी कर सकते हैं ।
अगर आपको किसी फिल्म का डायलॉग पसंद आया। युट्युब से पूरी फिल्म डाउनलोड करने के लिए तो बहुत सारे एप्लीकेशंस मौजूद हैं लेकिन उस छोटी सी डायलॉग के लिए पूरी फिल्म को डाउनलोड करना बड़ी झंझट वाली काम है। इसलिए इस वीडियो में आप के मनपसंद डायलॉग या गानों के कुछ भाग को डाउनलोड करना सीखेंगे।
इसके लिए सबसे पहले आप को मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में जाकर streamable.com टाइप करना होगा।
उसके बाद आप को जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उस वीडियो के लिंक को कॉपी करके स्ट्रीमेबल डॉट कॉम के साइट पर पेस्ट करना होता है। आप जितनी काट छांट करना चाहे उतना कर सकते हैं। काट छांट के बाद आपको क्रेट वीडियो में क्लिक करना होगा । वीडियो की थम्नेल की बाई कोने में थ्री डॉट्स वाली आइकन को क्लिक करने पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद वीडियो चालू होगा। वीडियो चालू होते समय वीडियो के निचले दाएं कोने में थ्री डॉट वाली आईकॉन दिखाई देगी। उस पर क्लिक करके आप अपने वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। वीडियो डाउनलोड होने के बाद अगर अब आप चाहे तो उस वीडियो को अनेक एप्लीकेशंस के द्वारा म्यूजिक में कन्वर्ट करके अपने टिक टॉक पर यूज भी कर सकते हैं। सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि जिस किसी भी वेबसाइट के वीडियो के अंश को ईस साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। चाहे तो वीडियो को क्रप भी कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें